Subscribe to Aman Kumar Beriwal

Monday, November 28, 2011

आँसु

रखना संभाल के इन आँसुओ को..
अनमोल मोतियो से बढ़कर है ये किसी के लिए..

मत कर रुसवा इस ज़िंदगी को
अपनी ज़िंदगी से बढ़कर है ये किसी के लिए

जो गया उसे कद्र नही तेरी मोहब्बत की.
ओर इस कायनात से बढ़कर है तू किसी के लिए..

अंजान रख संभाल कर वो हसीन पल प्यार के..
सारे सपनो से बढ़कर है वो किसी के लिए...

No comments:

Post a Comment