Subscribe to Aman Kumar Beriwal

Wednesday, November 30, 2011

मुस्कान

मत समझना कि मुस्कुराते है जो

उन्हे कोई गम नही है...

ज़िंदगी उनकी भी है एक सफ़र

मुश्किले उनकी भी कम नही है.........

चलते है खामोश हवा से वो..

तूफान उनके मन मे कम नही है ..........

आवारा बादलो की तरह वो बरसते नही

मत समझना की उनका कोई मर्म नही है,,

एक मुस्कान मे सिमटी ज़िंदगी सारी उनकी

नसीब मे बेशक उनके दम नही है..................

फ़र्क है इतना बस अंजान..

उनकी आँखो मैं हार का गम नही है



No comments:

Post a Comment