Subscribe to Aman Kumar Beriwal

Tuesday, December 20, 2011

धड़कता दिल आज भी है

नामो के इस हुज़ूम के बीच
एक नाम एक ऐसा भी..
सुनके जिसे.
धड़कता दिल आज भी है..


लंबी इन रातो की.
पल पल बढ़ती हुई
तन्हाई से
तड़पता दिल आज भी है..


धड़कनो के खामोशी के,,
बीच आती अचानक एक
आहट से
बहकता दिल आज भी है..


ठंडी पड़ चुकी सांसो से.
आती खुश्बू जब तेरे
यादो से
धड़कता दिल आज भी है ..

No comments:

Post a Comment