Subscribe to Aman Kumar Beriwal

Saturday, February 25, 2012

अद्भुत आनंद

प्यासी धरती
बात जोहती एक आगमन का
देखा होगा तुमने भी
आनंद उसकी आँखो में
नीर बरसता जब आकाश से

ठीक वैसे ही
मैं अधीर था
तेरे आगमन की प्रतीक्षा में
आज जब तुम मिले हो
अनुभूति हुई है अद्भुत एक आनंद की

No comments:

Post a Comment