Subscribe to Aman Kumar Beriwal

Saturday, June 30, 2012

अंश


बिखरे शब्दो को
जोड़ता कभी
कोशिश करता उन को
लिखने की ज़िंदगी के कोरे पन्नो पर
कला बना कर उजड़े सपनो की
उकेरता तस्वीर सुनहरे कल की

कुछ छूट चुका पीछे..
भूत ओर वर्तमान है बिखरा हुआ..
यादो को किसी कोने मे छुपा
मैं कर रहा कोशिशे
उन बिखरे अंशो जोड़ने की..

मिलते है कई  आयाम ..
एक निशान मुद्रित कर जाते है..
उजड़े सपनो ओर बिखरे  शब्दो मे
फिर जान नयी भर जाते है..

कलम भी अब मेरी झुकने लगी है
विचारो मे कोई बात अब रुकने लगी है
ठहर जाता है जब सोचता हू कभी.
कोरे पन्नो की इस गाँठ मे.
एक पन्ना गुम गया है कहीं..

उम्मीद नही मिलने की
फिर भी इंतज़ार है मिलने का..
उस अनछुए हिस्से के बिना तो
ये बिखरी चीज़े जुड़ती नही है..

Popular Posts