Subscribe to Aman Kumar Beriwal

Thursday, March 1, 2012

कुछ बाते

१) 

थम कर कुछ पल जब...ख्वाब फिर से कोई बुनता हूँ..अक्सर खो जाता हू पुरानी कुछ यादो मे.. बस फिर क्या ख्वाब ओर क्या मोहब्बत, सब एक सूखी बंजर ज़मीन का टुकड़ा नज़र आता है.. मेघो से बैर रखा जिसने पर बरसो इंतज़ार किया हो बारिश का.. ओर फिर निकल पड़ता हू बिना किसी हरे जंगल की आरजू के..


 २)

रात के अंधेरे मे जहाँ कितने ही फूल मुरझा जाते है.. ओर सुबह जन्म लेती है कुछ नयी कोंपले... बगीचा कभी महकना नही छोड़ता.. एक संदेश छोड़ता है अपनी हर खुश्बू के साथ.. नाकाम हुई कोशिशे तेरी तो क्या हुआ अपने सपनो को जीना सीख.. गम मिले है जो तुझे.. हँसी के प्यालो में उन्हे पीना सीख



३)

आँसू है आज किसी की पलको पर.. उम्मीदे आँखो के गहराई मे नज़र आ रही है.. ज़िंदा हू मैं.. सिर्फ़ इसलिए नही की धड़कने चल रही है.. पर एक लक्ष्य है सामने.. पलको के उन आँसुओ को हाथो की अंजलि में थाम कर रखना है.. नक्शा जो बना है उन आँखो मे.. अभी इमारत उसे बनना है...


४)

सो जाता है अक्सर गहरी नींद मे.. अनजान पल पल बदलती दुनिया से... घूमता एक अलग ही दुनिया में.. जहाँ चल रहा है तू साथ साथ.. हंस रही है ज़िंदगी जहाँ पर.. भूलता अंतर सपनो ओर हक़ीकत में.. काश मैं वहीं रह पता.. काश..


५)

बेख़बर हूँ की ज़िंदगी के इस सफ़र में जाने किस चौराहे पर वो मुलाकात होगी तुझसे,,, कितने ही रास्ते काटे है तन्हा सिर्फ़ जिसके लिए.. छुपा का रखना मोतियो को पलको की सीपियो मे.. शिकवे हो या मोहब्बते.. बयान करेंगे हाल ए दिल एक दूजे का.... आज की अवस्था तो बस ये है कि जो रास्ते चुने है हमारे नसीब ने हमारे लिए,, चलना तो होगा उनपर मुस्कुराकर ही.. बस वो मुस्कुराहट अपनी नही ..


६)

कभी जो धड़कता था सीने मे धड़कन बन कर.. गुमशुदा है वो अब... ना जाने कब से धड़कन के आभास से अनजान है. तन्हाई मे खोया है वो कुछ इस तरह की दुआ में भी बस दर्द ही माँगता है. ओर मखौल देखो कि दर्द भी आता है एक खुशी का लिफ़ाफ़ा पहन कर...


७)

लम्हे थे कुछ मेरी ज़िंदगी के.. जिन्हे भूलना चाहा तो सही.. पर कभी भुला नही पाया... ओर आज जब झकझोरा उन लम्हो ने फिर से... समझ आया कि वो लम्हे तो थे किसी ओर की ज़िंदगी के.. बस था नसीब तेरा जो वो तेरी ज़िंदगी का हिस्सा बने... ओर आज आलम ये है की ना वो नसीब मेरा है ओर ना वो लम्हे मेरे है.. बस चल रहा हू भटकते हुए.. किसी अजनबी की तलाश मे..    



अमन बेरीवाल 'अनजान'




No comments:

Post a Comment

Popular Posts